ऋषभ पंत से छिनी कप्तानी, प्रदीप सांगवान को मिली दिल्ली टीम की कमान
हाल ही में दिल्ली की टीम को अनी कप्तानी में रणजी ट्रॉफी के फाइनल तक में पहुंचाने वाले ऋषभ पंत को झटका लगा है. दिल्ली डिक्ट्रिक्ट क्रिकेट ऐसोसिएशन यानी डीडीसीए में उन्हें कप्तानी से हटा कर प्रदीप सांगवान को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए दिल्ली की टीम के कप्तानी सौंपी है। रणजी के फाइनल मुकाबले में विदर्भ ने दिल्ली को हरा कर ट्रॉफी पर कब्जा किया था। ऋषभ ने रणजी ट्रॉफी के फाइनल में दिल्ली की कप्तानी की थी। फाइनल मैच में उन्होंने शुरुआत अच्छी की थी, लेकिन वे टीम को जीत नहीं दिला सके। रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली के चयनकर्ताओं के प्रमुख अतुल वासन ने ऋषभ को कप्तानी से हटाने के फैसले का बचाव किया है। उन्होंने कहा ऋषभ पंत अपने फॉर्म को लेकर संघर्ष कर रहे हैं। ऐसे में हम लोगों ने फैसला किया कि उनपर कप्तानी का अतिरिक्त बोझ न डाला जाए। गौतम गंभीर के बाद प्रदीप सांगवान टीम के सबसे सीनियर प्लेयर भी हैं। सांगवान 2008 से क्रिकेट खेल रहे हैं। हमने सोचा सांगवान को ही कप्तान बनाया जाना चाहिए।
Here's our 15 men squad for the Syed Mushtaq Ali Trophy starting from 9th January, @pradeepsangy will be leading our #DelhiBoys #DDCA pic.twitter.com/1e15oXxPL0— DDCA (@DDCA_Cricket) January 6, 2018
No comments