9 सीरीज जीतने के वर्ल्ड रिकॉर्ड बना चुकी विराट की टीम 10वीं सीरीज जीत का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने को तैयार
लगातार नौ सीरीज जीतने के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर चुकी विराट की टीम शुक्रवार से उस मिशन पर उतरेगी जिसमें टीम इंडिया को 26 साल से सफलता नहीं मिली है। यह मिशन है दक्षिण अफ्रीका में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने का। 1992 से अब तक का टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का यह सातवां दक्षिण अफ्रीका दौरा है। इससे पहले हुए छह दौरों में भारत के लिए सर्वश्रेष्ठ परिणाम 2010 में रहे थे। तब तीन मैचों की सीरीज 1-1 से ड्रॉ रही थी। इसके अलावा पांच सीरीज में भारत को हार का सामना करना पड़ा है। भारत यदि यह सीरीज जीतता है तो वह लगातार 10 सीरीज जीत का वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम कर देगा।
टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर यह है कि बाएं हाथ के ओपनर शिखर धवन टखने की चोट से उबर चुके हैं। उन्हें पहले टेस्ट के लिए फिट घोषित कर दिया गया है। अब ओपनिंग में भारत के पास मुरली विजय, शिखर और लोकेश राहुल के रूप में तीन विकल्प हैं। तीसरे नंबर पर चेतेश्वर पुजारा और चौथे नंबर पर खुद कप्तान विराट मौजूद रहेंगे। पांचवें नंबर अजिंक्य रहाणे का खेलना तय लग रहा है। रोहित शर्मा और हार्दिक पंड्या में से किसी एक को मौका मिल सकता है। अगर पिच गेंदबाजों की ज्यादा मददगार हुई तो रोहित को मौका मिलेगा।
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले पहला टेस्ट मैच के लिए निर्धारित खिलाड़ी
भारत : विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, शिखर धवन/लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा/हार्दिक पंड्या, रिद्धिमान साहा, आर. अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, इशांत शर्मा और मो. शमी।
दक्षिण अफ्रीका : फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), डीन एल्गर, एडेन मार्करैम, अमला, डिविलियर्स, क्विंटन डिकॉक, एंडिले फेलुकवायो/मौरिस, फिलेंडर, कैगिसो रबाडा, डेल स्टेन/मोर्ने मोर्कल और केशव महाराज।
{भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच आज से, सीधा प्रसारण दोपहर 2:00 बजे से
No comments