दरअसल, किलियन एमबापे वर्ल्ड कप फाइनल में गोल करने वाले पेले के बाद दूसरे टीन एजर खिलाड़ी बन गए हैं। एमबापे वर्ल्ड कप फाइनल खेलने वाले फ्रांस के सबसे युवा और दुनिया के तीसरे सबसे युवा खिलाड़ी बन गए।


उनकी उम्र 19 साल 207 दिन है। सबसे कम उम्र में फाइनल खेलने का रिकॉर्ड पेले के नाम है। उन्होंने 1958 में 17 साल 249 दिन की उम्र में फाइनल खेला था।