टाटा मोटर्स के बाद वाहन बनाने वाली प्रमुख कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अगस्त से अपने पैसेंजर गाड़ियों की कीमतों में बढ़ौतरी का एेलान किया है. कंपनी ने बयान में कहा कि 1 अगस्त यानी बुधवार से पैसेंजर गाड़ियों के बढ़े हुए दाम लागू हो जाएंगे।

 
दाम में 2% तक या 30,000 रुपए प्रति वाहन तक की बढ़ोतरी होगी। लागत बढ़ने के मद्देनजर कुछ वाहनों की कीमतों में दो फीसदी तक की वृद्धि करनी पड़ रही है.

 
इससे पहले टाटा मोटर्स और हुंडई भी अपनी गाड़ियों के दाम बढ़ाने की घोषणा कर चुकी हैं। टाटा मोटर्स अगस्त से गाड़ियों की कीमतों में 2.2% की बढ़ोतरी करने जा रही है।