Breaking News

महिला आईपीएल टी-20 प्रदर्शनी मैच में ट्रेलब्लेजर के सामने होंगी सुपरनोवा

लीग का पहला प्लेऑफ चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ गुरुवार को वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।
    इस मैच से पहले ही महिला प्रदर्शनी टी-20 मैच का आयोजन किया गया है। 10 विदेशी खिलाड़ियों के साथ वानखेड़े में होगा पहला वुमेन IPL प्रदर्शनी मैच।  भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए इस मैच के आयोजन का फैसला लिया है।
इस मैच में महिला क्रिकेट की कई बड़ी खिलाड़ी खेलेंगी। आईपीएल ट्रेलब्लेजर की कप्तान स्मृति मंधाना हैं तो वहीं आईपीएल सुपरनोवा टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर हैं। स्मृति की टीम में न्यूजीलैंड की सुजी बेट्स और भारत की झूलन गोस्वामी शामिल हैं। वहीं सुपरनोवा टीम में मेग लेनिंग, एलिस पैरी और सोफी डेविने जैसी खिलाड़ी शामिल हैं।

आईपीएल ट्रेलब्लेजर्स : स्मृति मंधाना (कप्तान), एलिसा हिली (विकेटकीपर), दीप्ती शर्मा, बेथ मूनी, जेमिमाह रोड्रिगेज, डेनिएल हाजेल, शिखा पांडे, लिया ताहुहु, झूलन गोस्वामी, एकता बिष्ट, पूनम यादव, डायलान हेमलता।
आईपीएल सुपरनोवा : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), मेग लेनिंग, डेनियल व्याट, सोफी डेविने, एलिसा पैरी, वेदा कृष्णामूर्ति, मोना मेश्राम, पूजा वास्त्राकर, मेगन शट, राजेश्वरी गायकवाड़, अंजू पाटिल, तानिया भाटिया

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने हरमनप्रीत कौर और समृति मंधाना को इस प्रदर्शनी मैच के लिए शुभकामनाएं दी।

महिला खिलाड़ियों में भी इस मैच को लेकर काफी उत्साह है। वह इस मैच को लेकर काफी रोमांचित है। ट्रेलब्जर्स और सुपरनोवा के बीच यह प्रदर्शनी मैच खेला जाएगा।

No comments