Copyright Holder: vijkum19
ब्रिटिश भारत के मद्रास प्रेसीडेंसी के नागिपट्‌टनम के तिरुक्कुवलई में 3 जून 1924 में जन्में एम रुणानिधि का मंगलवार शाम 6:10 बजे निधन हो गया। द्रविड़ मुनेत्र कणगम नेता और तमिलनाडु के पांच बार मुख्यमंत्री रह चुके है।

 
एम करुणानिधि लंबे समय से बिमार थे। 28 जुलाई को लो बीपी के बाद उन्हें चेन्नई के कावेरी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां वह आईसीयू में रहे लेकिन उनकी हालत में सुधार नहीं हुआ और मंगलवार शाम उनका निधन हो गया। तमिलनाडु में राज्य सरकार ने सात दिन के शोक की घोषणा कर दी है। बुधवार से सभी स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय में छुट्‌टी कर दी गई है।

 
करुणानिधि ने अपने करिअर की शुरुआत तमिल फिल्मों में स्क्रिप्ट राइटर के रूप में की थी। इसके बाद वह राजनीति में आए। 1957 में वह तमिलनाडु के विधानसभा के विधायक बने थे।

 
आपको बता दे कि करुणानिधि 13 बार विधानसभा के चुनाव लड़े और कभी नही हारे। उन्हें पहली बार 1969 में तमिलनाडु का मुख्यमंत्री बनाया गया। करुणानिधी 5 बार तमिलनाडु के मुख्यमंत्री बने थे।